
मटरा धमऊर में गन्ने के खेत से 8 पेटी नेपाली शराब बरामद, एक किशोर हिरासत में
Reported by: Adrash Tripathi Edited by: Amit Yadav Updated: 14 January, 2026 (Wednesday, 03:15pm)IST महराजगंज/निचलौल: भारत-नेपाल सीमा पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। शितलापुर सीमा चौकी क्षेत्र के ग्राम मटरा धमऊर में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गन्ने के खेत में छिपाकर रखी गई 240 सीसी (8 पेटी) नेपाली शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी: आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव के नेतृत्व में टीम को गुप्त सूचना
























