October 28, 2025 3:45 pm

15 Best News Portal Development Company In India
ख़ास ख़बर

1 नवम्बर को मां वैष्णो होल सेल मार्ट में लकी ड्रा, 11 प्रकार के आकर्षक इनामों के साथ…आना ना भूलें

लकी ड्रा में कुल 130 विजेताओं को दिया जाएगा इनाम……. Reported by: Adrash Tripathi  Edited by: Amit Yadav  Updated: 27 October, 2025 (Monday, 08:42pm)IST महराजगंज/निचलौल: जिला महराजगंज के थाना रोड निचलौल स्थित मां वैष्णो होल सेल मार्ट में 1 नवम्बर 2025 दिन शनिवार को लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें इनाम के तौर पर 11 प्रकार के आइटम आकर्षक उपहार के तौर पर रखे गए हैं। मात्र एक हजार रुपए की खरीदारी पर लाखों का लकी ड्रा जीतने का आफर मां वैष्णो होल सेल मार्ट ने दिया: आपको

राजनीति

सुप्रीम कोर्ट में धर्मांतरण विरोधी कानून याचिका पर सुनवाई, बेंच ने कहा भारत एक सेकुलर देश है

Published by: Up Times Live Team  Updated: 24 October, 2025 (Friday, 9:45am)IST बेंच ने कहा कि ऐसा लगता है कि कानून इसलिए बनाया गया है कि किसी के धर्म परिवर्तन करने की प्रक्रिया में सरकारी मशीनरी के दखल को बढ़ाया जा सके। हालांकि अदालत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यूपी के धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर फिलहाल अदालत विचार नहीं कर सकती।  उत्तर प्रदेश में लागू धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। अदालत ने कहा कि इस कानून के माध्यम से अपना

15 Best News Portal Development Company In India
मत-विमत

हाईकोर्ट: यूपी में सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण 90 दिनों के भीतर हटेंगे, विफल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और आपराधिक कार्यवाही की जाए

Published by: Up Times Live Team  Updated: 14 October, 2025 (Tuesday, 04:15pm)IST हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि कानून के अनुसार काम करने में विफल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और आपराधिक कार्यवाही की जाए। जीरो टारलेंस की नीति अपनाते हुए अतिक्रमण यथाशीघ्र हटाया जाना चाहिए। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रवीण कुमार गिरि ने दिया है।  प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेशवासियों को सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण हटाने में उदासीन ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ दीवानी अवमानना की कार्यवाही करने का अधिकार दिया है। यह कार्यवाही हाईकोर्ट में की जा सकेगी।

“अब जंग अदालतों में बराबरी की”, देश भर में महिला अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए सुप्रीम कोर्ट की सीनियर महिला अधिवक्ताओं ने दायर किया याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर नोटिस जारी कर प्रतिवादियों से जवाब मांगा है

विज्ञापन
best news portal development company in india